हरदोई, जून 5 -- हरदोई। कछौना थानाक्षेत्र के केहलैया गांव में एक दिन पहले लापता आठ साल के बच्चे का शव गुरुवार को पानी भरे गड्ढे में मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों का आरोप है कि बच्चे के शरीर पर चोटों के निशान हैं। उसके साथ मारपीट की गई फिर पानी में डाला गया है। हालांकि पुलिस पानी में डूबने से मौत की बात कह रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। केहलैया गांव निवासी परमाई लाल का आठ साल का बेटा विपलव बुधवार की शाम करीब 3:30 बजे घर के बाहर खेल रहा था। तभी वह अचानक गायब हो गया। परिजनों ने उसकी बहुत तलाश की पर कोई पता नहीं चला। दूसरे दिन गुरुवार को जब गांव के कुछ लोग निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास से गुजरे तो वहां पर पानी भरे गड्ढे में विपलव का शव देखा। पिता परमाई लाल का आरोप है कि उनके बेटे को पीटने के बाद पानी में डाला गया है। शरी...