जौनपुर, जुलाई 5 -- जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के यादवेंद्र नगर रेलवे स्टेशन से 26 जून को लापता दो सगी किशोरी बहनों का पुलिस एक सप्ताह बाद भी कोई सुराग नहीं लगा सकी। घटना से क्षुब्ध परिजनों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। धरना प्रदर्शन की जानकारी होते ही पुलिस हरकत में आई और कुछ संभावित ठिकानों पर छापेमारी के लिए आश्वासन दिया तो धरना समाप्त हुआ। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सलोनी महिमापुर निवासी महिला ने बताया कि दो भतीजियां मेरे घर पर आई थीं। वे दोनों 26 जून को अपने घर चंदौली जाने के लिए यादवेंद्र नगर स्टेशन गई थीं। स्टेशन पहुंचने के बाद से उनसे संपर्क नहीं हुआ। उसी दिन देर शाम को दूसरे नंबर से फोन आया, सामने से किसी पुरूष की आवाज थी। उसने कहा कि दोनों बेटियां उसके पास हैं। उन्हें खोजने की कोशिश मत करना नहीं तो अंज...