छपरा, नवम्बर 11 -- घर से नाराज़ होकर ट्रेन से भागे किशोर की तस्वीर का इस्तेमाल कर साइबर फिरौती की हुई साजिश सिद्धार्थनगर से सकुशल बरामद हुआ किशोर इंग्लैंड के नंबर से फोटो भेज कर मांगी गई थी फिरौती, सीनियर एसपी की तत्परता से खुला राज पटना को दिखा लें,पेज तीन की लीड छपरा, हमारे संवाददाता। लापता बच्चों के बारे में जानकारी मिलने पर उनकी तस्वीर के जरिये साइबर फ्रॉड से फिरौती मांगने का सारण पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में लापता किशोर को बरामद भी कर लिया है। घटना के बारे में बताया जाता है कि जिले के अवतारनगर थाना क्षेत्र के हकीकतपुर गांव निवासी पप्पू सिंह का 12 वर्षीय पुत्र शिवम 8 नवंबर को किसी बात पर नाराज़ होकर घर से निकल गया था। वह गोल्डनगंज स्टेशन से किसी ट्रेन में सवार होकर कहीं चला गया। जब वह देर तक घर नहीं लौटा, तो परिवार...