उन्नाव, मई 15 -- सोनिक। पुलिस ने गुमशुदा बच्चे को बारह घंटे में बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चे के माता-पिता ने राहत की सांस ली। दही थाना क्षेत्र के पीतांबर नगर टू के रहने वाले चंद्रपाल का आठ वर्षीय बेटा साहिल सोमवार शाम मोहल्ले में खेलते खेलते कहीं चला गया था। वह काफी देर तक वापस नहीं आया। उसके वापस न आने से परिजन बेहाल हो गए। काफी खोजबीन करने के बाद जब वह नहीं मिला तो मंगलवार सुबह दही थाने पहुंच कर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज किया और मौके का जांच किया। टीम गठित कर खोजबीन शुरू की। पुलिस ने बारह घंटे के अंदर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। बच्चे को पाकर माता-पिता खुश हुए और पुलिस की प्रशंसा की। थाना प्रभारी संजीव कुशवाहा ने बताया कि माता पिता को थाने बुलवा कर बच्चे को सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...