फिरोजाबाद, जनवरी 21 -- थाना उत्तर मिशन शक्ति पुलिस टीम ने ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत एक 03 वर्षीय गुमशुदा बच्चे को मात्र 01 घंटे में खोजकर माता पिता के सुपुर्द किया। बच्चे को पाकर परिजन काफी खुश हुए। सविता नगर गली नंबर 11 कोटला रोड निवासी अमित कुमार पुत्र राम खिलाड़ी का तीन वर्षीय भांजा घर के बाहर खेल रहा था। उसी दौरान वह लापता हो गया। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। मोहल्ले के लोगों से उसके बारे में पूछताछ की। बच्चे का कही पता नहीं चला। अमित ने थाने में बालक के लापता होने के बारे में जानकारी दी। बच्चे की सकुशल बरामदगी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत टीम गठित की। थाना उत्तर मिशन शक्ति पुलिस टीम ने गुमशुदा बच्चे को सूचना मिलने के मात्र एक घंटे में काफी मशक्कत के बाद बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने परिजनों...