मुजफ्फर नगर, जनवरी 30 -- थाना क्षेत्र के गांव बसेडा से लापता छह साल के बच्चे की हत्या कर शव बोरे में बंद कर फेंक दिया गया। खून से लथपथ बोरे को देखकर एक व्यक्ति की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर जांच की। बच्चे के गले पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। गांव बसेडा निवासी दिलशाद का छह साल का बेटा सैफ बुधवार को लगभग 11 बजे खेलता हुआ अचानक लापता हो गया। काफी तलाश करने पर बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा। बुधवार शाम परिजनों ने थाने पर पहुंचकर बच्चे के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। गुरुवार को कुछ लोगों ने दिलशाद के मकान से कुछ दूर स्थित एक बंद मकान के बाहर बंद बोरा पड़ा हुआ देखा। बोरे पर खून के धब्बे दिखाई दे रहे थे। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। प...