बहराइच, नवम्बर 6 -- तेजवापुर, संवाददाता । कैसरगंज इलाके में नौ सितंबर से भेड़िया का हमला अभी भी जारी है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कंदौली गोरछहनपुरवा में रविवार सुबह आंगन में बाबा के बगल में सो रही 15 महीने की बच्ची शानवी को भेड़िया जबड़े में दबोच ले गया। बच्ची के चिल्लाने पर मां की आंख खुली तो उसने शोर मचाया। तो लोग लाठी-डंडे लेकर भेड़िया का पीछा किया। लेकिन मासूम शानवी का पता नहीं चल सका था। उसी दिन दो भेड़ियों को वन टीम ने गोली मारी थी जिनमें एक की मौत हो गई थी। रविवार को पांचवें दिन गुरुवार सुबह गांव के बगल गन्ने के खेत में मासूम शानवी का कपड़ा व सिर (कंकाल) मिला। जिससे शानवी के पिता ने पहचान कि और कहा कि ये मेरी बेटी शानवी का कपड़ा है। मौके पर फखरपुर पुलिस व वनविभाग टीम जांच में...