गोरखपुर, जून 14 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच कस्बे से सात जून की शाम 6 बजे से ननिहाल से लापता तीन वर्ष की मासूम बच्ची के पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दरअसल, बच्ची उसी के साथ निकली थी और फिर भी लापता हो गई थी। पुलिस पिता से पूछताछ कर घटना के पर्दाफाश करने की कोशिश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, कस्बे के वार्ड नंबर चार आंबेडकर नगर निवासी राम अशीष की पुत्री राधिका की शादी पड़रौना के पास बलुचहां निवासी जोगिंदर से हुई है। ससुराल की आर्थिक स्थित ठीक न होने के कारण राधिका तीन बच्चों के साथ एक साल से मायके में ही रह रही है। बच्ची का पिता जोगिंदर एक सप्ताह से ससुराल में ही रह रहा था। बच्ची की जिद पर सात जून की शाम 6 बजे पिता घर के पास चाय की दुकान पर ले जाकर बच्ची को पकौड़ी देकर घर भेज दिया। तभी से बच्ची लापता है। दूसरे दिन पि...