बहराइच, नवम्बर 15 -- तेजवापुर (बहराइच)। कैसरगंज इलाके में आतंक बन रहे भेड़िए पर जारी रेस्क्यू अभियान के तहत एक भेड़िए को वन टीम ने शूट कर दिया। वन टीम ने ड्रोन कैमरों से लोकेशन लेकर उसे घेर पर फायर किया। उसमें उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। टीम को भेड़िया लोधनपुरवा के निकट गन्ने के खेत में दिखाई दिया था। दरअसल कैसरगंज के गोड़हिया नंबर तीन ग्राम पंचायत के मजरा लोधनपुरवा में गुरुवार सुबह भेड़िये ने हमला किया था। गन्ने के खेत से निकला भेड़िया घर के सामने खेल रही चार साल की मासूम बच्ची जाह्नवी खेल रहीं थी। उसी वक्त पांव भेड़िया आया और मासूम को अपने जबड़े में दबोच ले गया। तीन दिन बीत गए मगर अभी बच्ची का सुराग नहीं लग सका है। डीएफओ राम सिंह यादव का कहना है कि लोधनपुरवा के पास ही भेड़िए को शूट किया गया है यह चौथा भेड़िया है जिसे...