बदायूं, अक्टूबर 6 -- घर में खेलते समय दो वर्षीय बीमार बालक लापता हो गया। आसपास कहीं भी बालक के नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। करीब 2 घंटे बाद तलाश के दौरान पड़ोस के ही मोहल्ले में एक खाली प्लॉट में अर्धबेहोशी की हालत में बालक मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली। लापता बच्चा मिलने के बाद पुलिस ने उसे मां-बाप को सौंप दिया। रविवार की दोपहर नगर के एक मोहल्ला निवासी सोनू की पत्नी घरेलू काम में व्यस्त थी। उसी समय उसका दो वर्षीय पुत्र रामू खेलते-खेलते अचानक घर से गायब हो गया। काम से फ्री हुई मां ने जब बालक को घर में नहीं देखा तो बाहर आकर आसपास तलाश किया, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। बच्चे के लापता होने की सूचना पर परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों के साथ तलाश में जुट गई। करीब दो घंटे बाद पड़ोस क...