लखनऊ, अक्टूबर 16 -- मलिहाबाद थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व लापता हुए बकरी पालक का शव बुधवार की शाम कुएं के बोरवेल के पास संदिग्ध हालात में बरामद हुआ। ग्रामीणों की मदद से पुलिस करीब तीन घंटे बाद शव को बाहर निकाल पाई। शव से दुर्गंध आ रही थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। मलिहाबाद के सहिलामऊ गांव निवासी 55 वर्षीय मुन्ना रावत 12 अक्टूबर को घर से निकले थे। बेटे मोनू ने बताया कि घर से निकलने के बाद वह वापस नहीं आए। जिसके बाद उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। सुराग न लगने पर परिजनों ने मलिहाबाद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस व परिजन तलाश ही कर रहे थे, इसी बीच बुधवार को लापता होने के चौथे दिन गांव के ही एक मुर्गी फार्म के पास स्थित कुंए और उसमें बने बोरवेल के पास उन...