आरा, फरवरी 1 -- -आयर थाना क्षेत्र के काजी डीह गांव स्थित नहर से शनिवार की दोपहर मिला शव -ड्यूटी जाने के लिए घर से 28 जनवरी को निकलने के बाद से ही गायब था कर्मी -परिजनों की ओर से हत्या कर शव नहर में फेंके जाने की जताई जा रही आशंका -शव का पोस्टमार्टम करा जांच में जुटी पुलिस, एफएसएल की टीम संग्रह कर रही साक्ष्य आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर में चार दिन से लापता फाइनेंस कर्मी का शव बरामद किया गया है। 28 जनवरी को ड्यूटी जाने के क्रम में लापता कर्मी का शव शनिवार की दोपहर आयर थाना क्षेत्र के काजीडीह गांव स्थित कटेया लाइन नहर से बरामद किया गया। शव के बगल में कर्मी की बाइक और पीठ पर बैग लटक रहा था। उसकी जेब में मोबाइल और गले में चेन भी थी। उसकी आंख के ऊपर भौं और नाक से खून बहता हुआ पाया गया। इस कारण परिजनों की ओर से हत्या की आशंका जताई जा रही ...