वाराणसी, जनवरी 31 -- मिर्जामुराद। क्षेत्र के बेनीपुर गांव निवासिनी प्रभावती देवी प्रयागराज के झूंसी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को मिली। बता दें कि बीते सोमवार को मौनी अमावस्या पर 55 वर्षीय प्रभावती देवी गांव के दो दर्जन लोगों के साथ महाकुम्भ स्नान करने गई थीं। वहां पर भगदड़ में प्रभावती देवी बिछड़ गई। गुरुवार को इनके बेटे विजय शंकर आधा दर्जन साथियों के साथ मां को तलाशने के लिए प्रयागराज गये थे। काफी तलाश के बाद झूंसी स्टेशन पर मां को देख खुशी का ठिकाना न रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...