प्रयागराज, अगस्त 28 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। छह दिन से लापता पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर यादव की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था। पुलिस ने गुरुवार को हत्या का खुलासा करते हुए एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं हत्या में शामिल तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। हत्या के पीछे पूर्व जिपं सदस्य के दोस्त उदय यादव की पत्नी के साथ अनैतिक संबंध होना सामने आया है। उसके दोस्त उदय यादव ने अपने भाई, भतीजे, सास और एक अन्य के साथ मिलकर रणधीर यादव की हत्या कर शव को ठिकाने लगाया था। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने गुरुवार देर शाम इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 22 अगस्त की रात नवाबगंज क्षेत्र के हथिगहा मोहम्मदपुर निवासी 40 वर्षीय पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर यादव लापता हो गए थे। उनकी पत्नी जिपं सदस्य...