कानपुर, सितम्बर 13 -- कानपुर। पनकी में तीन दिन से लापता पिकअप चालक का शव रेलवे ट्रैक किनारे मिला। पुलिस ने शव के पास से मिले कागजात के आधार पर शव की शिनाख्त की और परिजनों को सूचित किया। खबर आते ही परिवार में कोहराम मच गया। कानपुर देहात के गजनेर जरिहा अहमदपुर निवासी 31 वर्षीय ओमप्रकाश पिकअप चालक थे। उनके परिवार में पत्नी शिवानी और बेटा शिवांश हैं। परिजनों ने बताया कि बीती 10 सितंबर से ओमप्रकाश घर से निकले थे। उसके बाद से वह घर नहीं लौटे। काफी तलाशने के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार को पनकी पुलिस ने रेलवे ट्रैक के पास शव मिलने की सूचना देकर परिवार को शिनाख्त के लिए बुलाया। परिजनों के अनुसार, वह वहां कैसे पहुंचा, उन्हें इसके जानकारी नहीं है। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में ट्रेन से सफर के दौरान गिरने से मौत हुई है। फ...