अयोध्या, मार्च 7 -- रुदौली,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मीसा निवासी एक दिव्यांग की पत्नी व दो बच्चे सप्ताहभर से लापता है। पति ने लापता पत्नी, बच्चों की तलाश में न्याय की गुहार लगाई, लेकिन कई दिनों तक चक्कर काटने के बाद कोई सफलता नहीं मिली। अब पीड़ित पति ने लापता पत्नी और बच्चों की तलाश केलिए एसएसपी राजकरन नय्यर की चौखट खट-खटाई है। एसएसपी को पत्र देकर ग्राम मीसा निवासी दिव्यांग पुत्तीलाल पुत्र कुलफत ने मांग किया है कि पत्नी कलावती बीते 22 फरवरी को सुबह कोतवाली अयोध्या के छोटी देवकाली मीरापुर निवासी अपनी मौसी को चोट लगने की बात कहकर देखने के बहाने एक बेटी और एक बेटे को साथ लेकर घर से निकली थी। दो दिन बाद तक घर वापस नहीं आई। पीड़ित ने शिकायत में गांव निवासी निमरु पुत्र शिवलाल व निमरु के साले कुच्ची पर पत्नी व बच्चों को बहला- फुसलाकर भ...