उरई, दिसम्बर 28 -- कोंच। पति देर रात तक हीं लौटा तो पत्नी ने दूसरे दिन पुलिस को सूचना दी और पति को तलाश करने की गुहार लगाई। कोतवाली के मोहल्ला गांधीनगर निवासिनी गुड्डी देवी पत्नी धर्मेंद्र ने दिन रविवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया 27 दिसंबर को पति धर्मेंद्र अहिरवार पुत्र भगवान दास निवासी गांधीनगर बिना बताएं दोपहर गायब हो गया। जिसकी काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पर भी पता नहीं चल सका। मोबाइल नंबर भी बंद आ रहे हैं। गुड्डी देवी ने पुलिस से लापता पति की सूचना दर्ज कर पता लगाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...