बस्ती, नवम्बर 3 -- बस्ती। गाजियाबाद से बिहार जाने के लिए कार से निकले एक व्यक्ति के रहस्यमय ढंग से लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उसे तलाशते हुए उसकी पत्नी बस्ती पहुंची। पुलिस ने लापता व्यक्ति का फोटो व ब्योरा सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ उसकी तलाश शुरू कर दी है। बिहार के बेगूसराय जिले के सफापुर निवासी सिद्धार्थशेखर (53) गाजियाबाद से 27 अक्तूबर को अपनी कार से निकले थे। वह अपनी कम्पनी चलाते हैं। साथ ही पत्रकारिता के क्षेत्र से भी जुड़े हुए हैं। सिद्धार्थशेखर गाजियाबाद से कार लेकर निकले और लखनऊ पहुंचे। उनके साथ कुछ और लोग भी थे जो लखनऊ में ही रुक गए। सिद्धार्थशेखर अपने गांव जाने के कार लेकर अकेले निकल गए। बीते 29 अक्तूबर को बस्ती शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित मड़वानगर टोल प्लाजा से उनकी कार गुजरी। मड़वानगर पर टोल कटने का अंतिम मै...