श्रावस्ती, जून 20 -- रतनापुर। सोनावा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फतुहापुर से शुक्रवार सुबह नौ बच्चे लापता हो गए। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तलाश करते हुए सभी बच्चों को बहराइच से बरामद कर लिया। बताया जाता है कि भिनगा के राजावीरपुर गौड़रा निवासी लक्ष्य राम केशव की रिस्तेदारी फतुहापुर गांव में है। वह अपना टेम्पू लेकर रिस्तेदारी में फतुहापुर आया था। सुबह फतुहापुर गांव के ही नौ बच्चों को टेम्पू में बैठाकर बहराइच घुमाने चला गया। बच्चे घर नहीं आए तो परिजन परेशान हो गए। परिजनों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। इस पर पुलिस ने सभी बच्चों को बहराइच से बरामद किया। बताया जाता है कि टेम्पू चालाकर टेम्पू की सीट ठीक करा रहा था। इसी वजह से देर हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...