सीतापुर, मई 25 -- शहर कोतवाली क्षेत्र की घटना, पुलिस जांच में जुटी सीतापुर, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के दुर्गापुरवा के रहने वाले निजी सफाईकर्मी सूरज का शव रविवार रात सीवेज पंप में मिला। वह शनिवार से लापता थे। भाई दीपू बाल्मीकि ने बताया कि शनिवार सुबह पांच बजे सफाई नायक ड्यूटी पर ले गए थे। देर शाम तक नहीं लौटने पर खोजबीन की गई, लेकिन पता नहीं चल सका। सफाई नायक को कई बार फोन किया गया , लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया और बाद में स्विच ऑफ कर लिया। रविवार रात खोजबीन के दौरान आवास विकास स्टेशन रोड स्थित सीवेज पंप में शव पड़ा होने की जानकारी मिली। शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस और सीओ सिटी मौके पर आ गए। शव को बाहर निकलवाया गया है। शव को पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है। शहर कोतवाल अनूप शु...