किशनगंज, अगस्त 19 -- किशनगंज। संवाददाता सदर थाना क्षेत्र से पांच दिन पूर्व लापता हुई एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने सोमवार को रेलवे स्टेशन के पास से बरामद किया है।पांच दिन पूर्व नाबालिग लड़की के परिजन ने अपनी बच्ची के लापता होने की प्राथमिकी सदर थाने के दर्ज करवाई थी।मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस नाबालिग लड़की की खोजबीन में जुटी हुई थी। जिसे सोमवार को रेलवे स्टेशन के पास से बरामद किया गया। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...