बागपत, जून 5 -- सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के एक गांव की कक्षा नौ की छात्रा पिछले पांच दिनों से लापता है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को घटना की जानकारी दी लेकिन अभी तक पुलिस किशोरी को बरामद करने में नाकाम रही। बुधवार को पीड़ित परिवार के साथ ब्राह्मण समाज के लोगो ने थाने पर हंगामा कर किशोरी की बरामदगी की मांग की। धरने पर बैठने वाले पीड़ितो के साथ पुलिस की नोक झोंक भी हुई। पुलिस ने पीड़ितो पर सहयोग न करने की बात कही जिस पर समाज के लोग उत्तेजित हो गए। गहमागहमी में पुलिस ने किशोरी के परिजनों से दो दिन का समय मांगा जिसके बाद समाज के लोग शांत होकर वापस लोट गए। भ्रगुदत शास्त्री, दिनेश, कपिल, रोहित, रामकिशन, बृजेश, नरेश सहित अन्य लोग शामिल रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...