चक्रधरपुर, अगस्त 6 -- राउरकेला, संवाददाता 20 जुलाई से लापता नाबालिग की तलाश करने की मांग को लेकर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञानेंन्द्र दास की अगुआई में एक प्रतिनिधि मंडल एएसपी से मुलाकात किया और नाबालिग की तलाश करने की मांग की। इस पर एसपी ने एक विशेष टीम का गठन कर नाबालिग की तलाश कराने का आश्वासन दिया। जानकारी के मुताबिक राउरकेला के सेक्टर-9 ईलाकों में रहने वाले बलदेव महतो की नाबालिग बेटी 20 जुलाई से लापता है। इसके बाद बलदेव महतो ने इसकी सूचना सेक्टर-7 और सेक्टर-15 थाना में दी। लेकिन पुलिस इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे। इसके बाद नाबालिग के पिता ने इसकी शिकायत जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष से की। इसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मंगलवार को राउरकेला के एएसपी से मुलकात की और नाबालिग की तलाश करने की मांग ...