मोतिहारी, मई 24 -- अरेराज। मलाही थाना क्षेत्र के तेजपुरवा गांव की एक नवविवाहिता की हत्या के बाद शव को जला दिया गया था। उसके शव का अवशेष मलाही थाना क्षेत्र के डुबहा घाट से बरामद हुआ है। मामले को लेकर गायब नवविवाहिता के सास व ससुर को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। नवविवाहिता पहाड़पुर थाना क्षेत्र के दूधियावा सरेया गांव के टुनटुन ठाकुर की पुत्री रानी कुमारी उर्फ सोनम कुमारी थी। उसकी शादी मलाही थाना क्षेत्र के तेजपुरवा मिश्रा टोला के उमाशंकर मिश्रा के पुत्र रौनक कुमार से नवम्बर 2024 में हुई थी। 20 मई 2025 को रानी कुमारी के मायके वाले नवविवाहिता से मिलने उसके ससुराल तेजपुरवा मिश्रा टोला पहुंचे थे। जहां नवविवाहिता नहीं मिली। इसको लेकर नवविवाहिता के पिता ने पुत्री के गायब करने की प्राथमिकी मलाही थाना में दर्ज कराई थी। जिसकी जांच मलाही था...