रुडकी, मई 23 -- गंगनहर में डूबकर लापता हुए नगर निगम कर्मचारी का शव शुक्रवार को मोहम्मदपुर झाल से बरामद हुआ। स्वजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को अपने साथ ले गए। रुड़की के सैनिक कालोनी निवासी 40 वर्षीय सोनू नगर निगम का कर्मचारी था। करीब चार दिन पहले वह गंगनहर में डूबकर लापता हो गया था। उसे बचाने का आसपास के लोगों ने प्रयास किया था लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। इसके बाद से पुलिस और परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। शुक्रवार को सोनू का शव मोहम्मदपुर झाल पर अटका मिला। जिसकी सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गये। मृतक की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने का आग्रह पुलिस से किया। जिस पर पुलिस ने एसडीएम से अनुमति लेकर आने की बात कही। एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम कराये ह...