काशीपुर, नवम्बर 11 -- काशीपुर, संवाददाता। नौ नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई दो वर्षीय मासूम लाइबा का शव मंगलवार को उसके घर से मात्र 50 मीटर दूर स्थित तालाब से बरामद हुआ। डॉग स्क्वायड और जल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मासूम का शव तालाब में मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मासूम की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया। हालांकि मंगलवार को इस मामले में पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बाबरखेड़ा निवासी अशफाक की दो वर्षीय पुत्री लाइबा नौ नवंबर की दोपहर करीब तीन बजे घर से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। देर शाम पिता अशफाक ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खोजबीन शुरू की और...