गाज़ियाबाद, मई 3 -- मोदीनगर, संवाददाता। गांव कादराबाद स्थित राजनगर कॉलोनी से लापता हुए दो बच्चों को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही मुरादनगर से बरामद कर लिया है। बच्चों को पाकर परिजनों की खुशी की लहर है। गांव कादराबाद स्थित राजनगर कॉलोनी में अनिल कुमार परिवार सहित रहते हैं। अनिल कुमार ने बताया कि उनका 12 वर्षीय पुत्र वंश व कॉलोनी निवासी संदीप का आठ वर्षीय पुत्र अंकुश शुक्रवार को खेलने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं आए। काफी तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिले। परिजनों ने मोदीनगर थाने में अपहरण की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि बच्चों की बरामदगी के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया था। पुलिस ने रविवार सुबह दोनों बच्चों को मुरादनगर की गंगा विहार कॉलोनी से बरामद कर लिया। एसीपी ने बताया कि अनिल कुमार का अपनी...