नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सुलेमान नगर से लापता दो नाबालिगों को ढूंढकर सुरक्षित परिवारों को सौंप दिया है। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और घर से नाराज होकर निकले थे। तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने उनकी लोकेशन ट्रेस की और करण विहार इलाके से दोनों को बरामद किया। जांच में पता चला कि दोनों ट्रेन से शाहजहांपुर तक गए थे और बाद में लौट आए। पुलिस ने दोनों की काउंसलिंग कर आगे की कार्रवाई के लिए अमन विहार थाना पुलिस को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...