जहानाबाद, सितम्बर 7 -- एक को साजिश रचकर दोस्त के द्वारा अगवा कर लिए जाने की जतायी आशंका एसपी व पूर्णिया सांसद से मिलकर परिजनों ने बरामद करने की लगायी गुहार जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नगर और शकूराबाद थाना क्षेत्र के निवासी दो छात्र विगत कई दिनों से लापता हैं। एक करीब तीन महीने से जबकि दूसरा विगत आठ दिनों से लापता है। एक के परिजन ने दोस्त के द्वारा एक साजिश के तहत अगवा कर लिए जाने की आशंका व्यक्त की है। इन्होंने एसपी से मिलकर अपने घर के लापता लाल को शीघ्र बरामद करने का अनुरोध किया है। साथ ही दोनों के परिजनों ने रविवार को पटना से बेला की ओर जा रहे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव से भी मिलकर अपनी बातें रखी। रो - रोकर अपना दुखड़ा सुनाया। सांसद ने इस मामले में डीजीपी से बात करने का आश्वासन दिया है और कहा है कि उनके बच्चों को खोज निकालने में वे अपनी सक्र...