शामली, जून 6 -- कस्बा निवासी दो व्यक्तियों की नाबालिग पुत्री घर से इंटर कॉलेज से अपनी मार्कशीट लेने के लिए गई थी और बीच रास्ते में गायब हो गई थी। पीड़ित परिजनों ने थाने पर पहुंचकर गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई थी। पुलिस ने मात्र कुछ ही घंटों में दोनों नाबालिग किशोरियों को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया परिजनों ने राहत की सांस ली है। कस्बा निवासी दो व्यक्तियों ने थाने पहुंचकर तहरीर देते हुए बताया कि उनकी 16 और 17 वर्षीय दो पुत्रियां घर से नगर के एक इंटर कॉलेज से दसवीं की मार्कशीट लेने के लिए गई थी। दोनों छात्रा कई घंटे बीत जाने के बाद भी घर नहीं पहुंची परिजनों ने आसपास वह रिश्तेदारियों में जानकारी थी कि तो दोनों छात्राओं का कहीं भी सुराग नहीं लगा। पीड़ित परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने पहुंचकर गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई...