आगरा, जुलाई 19 -- ढोलना थाना क्षेत्र से घूमने की कहकर घर से निकले दो किशोर लापता होने की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों किशोर रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिए। इंस्पेक्टर गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि गत शुक्रवार की सुबह नौ बजे सेवर गांव से विकास उर्फ भोला पुत्र पन्ना लाल, नागेंद्र पुत्र प्रमोद कुमार के लापता होने की जानकारी मिली। उन्होंने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। इसके बाद अधिकारियों ने एसओजी, सर्विलांस व थाना पुलिस की टीम गठित की। टीम ने कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन से दोनों किशोर सकुशल बरामद कर लिए और परिजनों को सौंप दिए। परिजनों ने पुलिस के इस कार्य की सराहना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...