चतरा, अक्टूबर 14 -- कान्हाचट्टी प्रतिनिधि । कान्हाचट्टी प्रखंड क्षेत्र के छेवटा गांव से शनिवार को लापता दोनों सगी बहनों को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर जमशेदपुर से सकुशल बरामद कर लिया गया है। इन बच्चियों के साथ एक नाबालिक को भी निरूद्ध किया गया है, जिसके साथ ये दोनों सगी बहने भागी थी। जिस तरह से राजपूर थाना क्षेत्र के आमझर आहर के पास से दोनों सगी बहनों का बैग और साईकिल मिला था, उससे ऐसा लग रहा था कि दोनों का अपहरण किया गया है। पूरे ग्रामीण क्षेत्र में दोनों बच्चियों के साथ अनहोनी की बात कही जा रही थी। लेकिन मामला कुछ और था। एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि दोनों बच्चियों का अपहरण नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग का मामला था। वैसे ग्रामीणों का संदेह भी ठीक निकला कि बोलेरो इस क्षेत्र में आया था, जिससे दोनों बच्चियों को ले जाया गया। बताया जा रहा है कि दोनो...