लखनऊ, सितम्बर 28 -- आठ दिन पहले कैंट क्षेत्र में देखा गया तेंदुए का कोई सुराग नहीं लग रहा है। इलाके में तीन टीमें तीन शिफ्टों में लगातार कॉम्बिंग कर रही हैं, लेकिन रविवार शाम तक तेंदुए को दोबारा कोई पगचिह्न तक नहीं दिखा। जबकि चार ट्रैप कैमरें कैंट क्षेत्र से लेकर गन्ना अनुसंधान संस्थान के बीच लगाए गए है। इन हाईटेक कैमरों में भी तेंदुए की कोई तस्वीर कैद नहीं हो सकी। बीते आठ दिनों से लापता तेंदुए के इंतजार में तीन टीमें और चार ट्रैप कैमरों से कोई सुराग नहीं लगा। डीएफओ सितांशु पांडेय ने बताया कि तेंदुआ अभी तक देखा नहीं गया। ट्रैप कैमरे में भी तस्वीर नहीं आई है। लोगों में एआई से तेंदुआ देखे जाने से डर जरूर है। लेकिन खबराने की कोई बात नहीं है। अगर तेंदुआ कहीं दिखाई पड़े तो हेल्पलाइन नंबर 7839434282 तक तत्काल फोन करके सूचना दें। तेंदुआ को रेस्क...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.