तेहरान, जून 4 -- पिछले महीने ईरान में लापता हुए तीन भारतीय नागरिकों को मुक्त करा लिया गया है। यह जानकारी भारत स्थित ईरानी दूतावास ने मंगलवार को तेहरान में मीडिया की खबरों के हवाले से दी। पिछले सप्ताह विदेश मंत्रालय ने कहा था कि वह लापता भारतीयों के मामले में ईरानी अधिकारियों के संपर्क में है। ईरानी दूतावास ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "तीन लापता भारतीय नागरिक मुक्त करा लिए गए हैं।" उसने कहा, ''ईरान के स्थानीय मीडिया का कहना है कि पुलिस ने ईरान में लापता हुए तीन भारतीयों को ढूंढकर छुड़ा लिया है।'' ये तीनों भारतीय पंजाब राज्य के रहने वाले हैं और मई महीने की शुरुआत में ईरान में लापता हो गए थे।क्या है पूरी घटना? तीनों भारतीय नागरिकों की पहचान हुसनप्रीत सिंह (संगरूर), जसपाल सिंह (एसबीएस नगर), और अमृतपाल सिंह (होशियारपुर) के रूप में हुई है। व...