मेरठ, अगस्त 5 -- जानी के सिवालखास में रविवार से लापता तीनों बच्चों के शव सोमवार सुबह घर के पास पानी से भरे प्लॉट में बरामद हुए। तीनों बच्चों की लाश मिलते ही कस्बे में हंगामा मच गया। पुलिस को सूचना देकर शवों को निकाला गया। पुलिस पानी में डूबने से बच्चों की मौत की बात कह रही है, लेकिन परिजनों ने तंत्र क्रिया में बलि देने का आरोप लगाकर चौकी पर हंगामा कर दिया। नहर पटरी मार्ग जाम लगा दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचे तो परिजनों ने हंगामा कर दिया। अंतिम संस्कार के लिए शव नहीं उठने दिए। इसके बाद स्थानीय लोगों की पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कस्बे में ही बैठक हुई, जहां तय किया गया कि मुकदमा हत्या में तरमीम किया गया। मुआवजे के आश्वासन के बाद विवाद शांत हुआ। सिवालखास निवासी 9 साल की मानवी पुत्री जितेंद्र, 8 साल का ऋतिक पुत्र हिम्मत और 8 सा...