बाराबंकी, दिसम्बर 5 -- रामनगर। थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम घर से निकली तीन किशोरियां देर शाम तक घर नहीं पहुंची। परिजनों ने काफी तलाश की किंतु पता नहीं लग सका तो पुलिस को सूचना दी। सीओ व कोतवाल ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। पुलिस ने तीनों किशोरियों को लखीमपुर खीरी जनपद से खोज लिया है। रामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली तीन किशोरियां पड़ोसी हैं। एक किशोरी कक्षा आठ की छात्रा है शेष दोनों अशिक्षित हैं। तीनों किशोरियां गुरुवार की शाम करीब चार बजे पूरे छपटी गांव वाले रास्ते से जाकर एक खेत में बथुआ बीनने गई थीं। शाम छह बजे तक वह अपने घर नहीं लौटी तो परिजन उन्हें ढूंढने निकले लेकिन उनका पता नहीं लगा। गांव के पूरे छपटी मोड़ पर लगे कैमरे में तीनों एक साथ उसी रास्ते पर जाते दिखीं मगर आगे खेत होने से कैमरे में भी कुछ और नहीं दिखा। परिजन...