नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- नई दिल्ली, व.सं.। आरकेपुरम थाना पुलिस ने घर के बाहर से लापता हुए ढ़ाई वर्षीय बच्चे को विशेष अभियान चलाकर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ढूंढ निकाला। पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि 26 अप्रैल की शाम सूचना मिली कि मोहम्मदपुर गांव में ढ़ाई वर्षीय बच्चा लापता हो गया है। इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार त्यागी, एसआई दीपक शर्मा के साथ मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज की मदद से बच्चे को सफदरजंग एन्क्लेव के पास से खोज लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...