लखनऊ, जून 19 -- प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप मड़ियांव स्थित घैला पुल के पास बुधवार को मिला था शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर गुरुवार को परिवार वालों ने की शव की शिनाख्त लखनऊ, संवाददाता ठाकुरगंज से दो दिन पहले लापता हुए ड्राइवर की गला रेत कर हत्या की गई थी। बुधवार को उसका शव मड़ियांव घैला पुल के पास पड़ा मिला था। सिर पर भी चोट थी और शर्ट से हाथ बंधे हुए थे। गुरुवार को भाई ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर शव की पहचान की। प्रेम प्रसंग में हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए मड़ियांव कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। ठाकुरगंज के राधाग्राम निवासी कृष्णा गुप्ता (29) ओला ड्राइवर था। भतीजे विशाल ने बताया कि मंगलवार देर शाम चाचा कृष्णा घर से पैदल ही पड़ोस में रहने वाले संजय यादव के साथ निकले थे। देर रात तक वह लौटक...