मिर्जापुर, सितम्बर 8 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के खैरा गांव में लापता हुई डेढ़ माह की बच्ची का शव 18 घंटे बाद सोमवार की सुबह सात बजे घर से घर से 20 मीटर पूरब कुएं में उतराया हुआ मिला। गांव निवासी विनोद कुमार यादव की डेढ़ माह की बेटी गौरी रविवार को दोपहर में अचानक लापता हो गई थी। माँ संगीता देवी बच्ची को दरवाजे के बाहर सुलाकर कामकाज में जुट गई थी। आधे घंटे बाद जब वह बाहर निकली तो बच्ची नहीं मिली। बच्ची के गायब होने की खबर सुनते ही परिवार वालों के होश फाख्ता हो गए। काफी देर तक इधर-उधर खोजबीन के बाद पुलिस को सूचना दी गई। शाम छह बजे अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया था। यहाँ तक कि डाग स्क्वाड टीम भी खोजबीन में लगाई गई। फिर भी बच्ची का पता नहीं चल पाया था। थक हार कर बच्ची के दादा हरी शंकर ...