मेरठ, मई 27 -- ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के मेजर ध्यानचंद नगर में रहने वाले 50 वर्षीय पूर्व ट्रांसपोर्ट व्यापारी अमित मनचंदा का मंगलवार को पांचवें दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस टीम मुरादनगर नहर पर सर्च ऑपरेशन चलाकर व्यापारी की तलाश में लगी है। मेरठ से पुलिस टीम और व्यापारी का बड़े बेटा पुष्कर मौजूद रहे। व्यापारी ने एक वीडियो वायरल कर अपने बड़े भाई और उसके बेटों पर संपति में हिस्सा कब्जाने का आरोप लगाकर आत्महत्या करने की बात कही थी। मेजर ध्यानचंद नगर निवासी अमित मनचंदा 24 मई को संदिग्ध परिस्थतियों में लापता हो गए थे। व्यापारी ने सोशाल मीडिया पर एक मिनट 13 सकेंड का वीडियो वायरल किया था, जिसमें उन्होंने अपने भाई और उनके बेटों पर हिस्सा हड़पने की बात कही। एक सुसाइड नोट पत्नी की अलमारी में छोड़ने की बात कही। छोटे बेटे को रुपये ट्रांसफर कर ...