बिहारशरीफ, नवम्बर 27 -- लापता टेंट संचालक की बरामदगी के लिए थाना को घेरा सोहसराय थाना क्षेत्र के हबीबपुरा मोहल्ला से शनिवार से है गायब मोहल्ले के लोगों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप फोटो : सोहसराय01-सोहसराय थाना का गुरुवार को घेराव करते लोग। सोहसराय02-गायब भोसू का फाइल फोटो। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सोहसराय थाना क्षेत्र के हबीबपुरा मोहल्ला निवासी टेंट व्यवसायी 45 वर्षीय कमलेश कुमार उर्फ भोसू यादव 24 नवंबर से लापता है। 25 नवंबर को परिजनों ने थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी। इसके बाद भी उसका अब तक पता नहीं चल पाया है। गुरुवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और थाना का घेराव कर दिया। लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। लोगों का कहना था कि रोज थाना आ रहे हैं। अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। परिजन अनहो...