शाहजहांपुर, नवम्बर 10 -- टैग: हि-फॉलोअप - दिल्ली, लखनऊ और स्थानीय जीआरपी ने निकलवाई सीडीआर - सूत्रों के मुताबिक सीडीआर से पुलिस को कुछ हासिल नहीं हुआ ---- शाहजहांपुर, संवाददाता। ट्रेन में लापता हुए सेना के जवान माधव का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। जीआरपी पुलिस ने सोमवार को जांच तेज करते हुए जवान की कॉल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) निकलवाई, लेकिन उसमें कोई खास सुराग नहीं मिला। सात नवंबर को दिल्ली से लखनऊ जा रही स्पेशल ट्रेन संख्या 04652 में सवार जवान तिलहर स्टेशन के बाद लापता हो गया था। रविवार को शाहजहांपुर जीआरपी थाने में गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जीआरपी एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने सोमवार को तिलहर क्षेत्र में छानबीन की और स्थानीय लोगों से पूछताछ की, मगर अब तक कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी। सूत्रों के अनुसार, साइबर से...