बिजनौर, जून 19 -- छह दिन से लापता 11 वर्षीय छात्र उमेर का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है जिससे उसके परिजन परेशान हैं। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस भी लापता उमेर की तलाश में जुटी है और उन्होंने नगर में कई जगहों पर सी.सी.टी.वी. देख कर जांच पड़ताल की। मौहल्ला मिलकियान का रहने वाला 11 वर्षीय छात्र उमेर पुत्र नासिर छः दिन पहले लापता हो गया। वह घर से कुछ समान लाने की बात कहकर निकला था, लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा। पीड़ित सबा परवीन ने अपने भांजे को पुलिस से सकुशल बरामद कराने की गुहार लगाई है। पुलिस ने छात्र को सकुशल बरामद करने के लिए टीम गठित कर दी है। सबा परवीन ने बताया कि मेरा भांजा उमेर मोहल्ला मिल्कियाँन में ढाली के पास अपने नाना नानी के यहां रहकर मदरसे की तालीम हासिल कर रहा था। 13 जून 2025 दिन शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे कुछ समान ल...