फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 28 -- कमालगंज। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक छात्रा 17 दिसंबर की सुबह करीब 11 बजे घर से रानूखेड़ा स्थित डिग्री कॉलेज जाने की कहकर घर से निकली थी। इसके बाद वह लापता हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। भाई ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शनिवार की रात छात्रा खुद ही थाने पहुंची। परिजन भी जानकारी पर थाने पहुंच गए। छात्रा ने बताया कि वह अपनी एक सहेली के साथ ग्वालियर चली गई थी। बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने छात्रा को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घर वाले उसे लेकर चले गये ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...