लखीमपुरखीरी, सितम्बर 3 -- चार दिनों से लापता किशोरी की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए पुलिसवाले सूरतनगर गांव के एक युवक को लाए थे। मंगलवार सुबह वह शौच के बहाने कोतवाली से भाग गया। पुलिस उसे खोजने में लगी है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने 28 अगस्त को अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके शक के आधार पर पुलिस सूरतनगर गांव निवासी युवक हरजिंदर सिंह को सोमवार को पूछताछ के लिए लाई थी। मंगलवार सुबह शौच के बहाने युवक कोतवाली से भाग गया। पुलिस युवक के घरवालों के साथ उसकी तलाश कर रही है। किशोरी के पिता ने बताया कि वह एक स्कूल में माली की नौकरी करता है। उसकी बेटी कस्बे के एक कालेज में कक्षा नौ मे पढ़ती है। कोतवाल पुष्पराज कुशवाहा ने बताया कि पूछताछ के लिए लाया गया युवक सुबह कहीं चला गया था। घर...