मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र स्थित एक मक्के के खेत से गुरुवार को बीए तीसरे सेमेस्टर की छात्रा का शव मिला। उसका शव मिट्टी खोदकर गाड़ दिया गया था। वह 27 मई को लक्ष्मीनारायण महाविद्यालय भगवानपुर गई थी। उसके बाद से लापता थी। बताया जाता है कि खेत की जोताई के दौरान ट्रैक्टर गड्ढे में फंस गया। इसी बीच शव पर नजर पड़ी। सूचना पर पहुंचे अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार और अभय शंकर सिंह ने शव को गड्ढे से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। छात्रा का बैग भी मिला है, जिसमे आधार, पैन आदि कागजात मिले हैं। छात्रा के पिता व मां ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री बीते 27 मई को कॉलेज गई थी। मामले को लेकर परिजनों ने भगवानपुर पुलिस से अपहरण की शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 11 जून को आरक्षी अधीक्षक को एक ...