पीलीभीत, जनवरी 22 -- पीलीभीत। 29 दिसंबर को घर से लापता हुए दो छात्र और एक छात्रा की लोकेशन गोवा में मिली है। गोवा के एक रिजॉर्ट में ठहरने के दौरान आईडी में नाबालिग होने पर गोवा पुलिस को सूचना दी गई। गोवा पुलिस ने पूछताछ के बाद सुनगढ़ी थाने को तीनों के बारे में जानकारी दी है। सुनगढ़ी पुलिस छात्र-छात्रा के परिजनों को लेकर गोवा रवाना हो गई है। पीलीभीत के सुनगढ़ी क्षेत्र के दो अलग-अलग मोहल्लों के रहने वाले दो छात्र और कक्षा नौ में पढ़ने वाली छात्रा पिछले महीने 29 दिसंबर को एक साथ लापता हो गए थे। एक छात्र अपने घर से बाइक, मां का मोबाइल और दूसरा करीब पौने दो लाख रुपये लेकर गया था। छात्रा अपने पिता के मोबाइल में से सिम निकालकर ले गई थी। सुनगढ़ी पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज किया था। सुनगढ़ी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच श...