बाराबंकी, नवम्बर 24 -- सैदनपुर। कोतवाली बदोसराय पुलिस ने परिजनों से बिछड़े छह वर्षीय बच्चे को उसके परिजनों से मिलकर उन्हें सौंप दिया। परिजनों ने पुलिस के कार्य की सराहना की। ग्राम किन्तूर के रहने वाला खुनखुन कश्यप का छह वर्षीय पुत्र रास्ता भटक गया था। जिसे कोतवाली पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लेकर उसके माता-पिता का पता लगाने का प्रयास किया। देर शाम पुलिस ने बरोलिया गांव के रहने वाले इस बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चे के माता-पिता ने पुलिस के इस प्रयास को धन्यवाद देते हुए पुलिस की प्रशंसा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...