हापुड़, मई 8 -- हापुड़ गन्ना समिति में 7.9 करोड़ के घोटाले करने वाले कैशियर का 12 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। हालांकि 12 दिन से कैशियर की रिपोर्ट दर्ज कर हापुड़ पुलिस तलाश कर रही है। वहीं थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कैशियर को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। जबकि सचिव के लिए लखनऊ फाइल भेज दी गई है। गन्ना समित में तैनात कैशियर भारत कश्यप का हापुड़ पुलिस अभी तक सुराग नहीं लगा पाई है। जबकि भारत ने 2022 से 2024 तक 7.9 करोड़ रुपये गन्ना समिति के लाभांस को चट कर दिया है। खुलासा होने के बाद विभाग में हडकंप मच गया है। डीएम के आदेश पर मामले की जांच में खुलासा होने के बाद थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। कैशियर सस्पेंड- डिप्टी गन्ना आयुक्त ने बताया कि गुरुवार को रिपोर्ट आने पर कैशियर भारत को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा सचि...