मुजफ्फर नगर, मई 8 -- लापता कोचिंग सेंटर संचालक अन्नू चौधरी की तलाश तीसरे दिन भी गंग नहर में गोता खोर द्वारा जारी रही। लापता अन्नू चौधरी का कोई सुराग नहीं मिल सका है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव यूसुफपुर निवासी अनिरुद्ध उर्फ़ अन्नू चौधरी वर्तमान में मुजफ्फरनगर के शान्ति नगर कॉलोनी में परिवार संग निवास करते हैं। अन्नू चौधरी भोपा के निकट यूसुफपुर गांव में अन्नू क्लासेस के नाम से कोचिंग सेंटर संचालित करते हैं। सोमवार की दोपहर अन्नू चौधरी सेंटर पर जाने के लिये मुजफ्फरनगर से निकले थे। शाम पांच बजे के लगभग उनकी बाइक, मोबाईल, जूते व बुक्स आदि क्षेत्र के निरगाजनी झाल के पास गंगनहर पटरी के पुरकाजी मार्ग पर पड़े मिले थे। जहां खेत मे काम कर रहे किसान ने इसकी सूचना पुलिस को दी।जहां पुलिस को बाइक व एक थैले मे रखा मोबाइल व किताबें तथा जूते रखे मिले। डूब जान...